Gold Silver

18 नगर निकायों में होगा उप चुनाव,अध्यक्ष पद के लिए 5 को वोटिंग

जयपुर। राजस्थान के शहरी निकायों के दो अध्यक्षीय पदों और सदस्यों के 18 रिक्त पदों पर उपचुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैं। सदस्य पद के लिए अधिसूचना 12 जुलाई को जारी होगी। नामांकन पत्र 16 जुलाई सुबह 10:30 बजे से पेश किया जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की 17 जुलाई को सुबह 10:30 बजे जांच होगी। अभ्यर्थिता 19 जुलाई दोपहर 3 बजे तक वापस ली जा सकती है. 20 जुलाई को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा. सदस्य पद के लिए मतदान 26 जुलाई सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. सदस्य पद के लिए मतगणना 28 जुलाई सुबह 8 बजे बजे से होगी. अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना 29 जुलाई को जारी होगी। नामांकन पत्र 30 जुलाई सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक पेश किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 31 जुलाई सुबह 10:30 बजे से होगी। अभ्यर्थिता 2 अगस्त दोपहर 3 बजे तक वापस ली जा सकती हैं. 2 अगस्त को नामांकन वापस लेने के समय के तुरंत बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। अध्यक्ष पद के लिए मतदान 5 अगस्त सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। अध्यक्ष पद के लिए मतगणना 5 अगस्त मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे. कोरोना से बचाव के उपाय किये जाएंगे। संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हुई।

Join Whatsapp 26