
प्रदेश के 14 निकायों-पंचायतों में होगा उपचुनाव, नया शेड्यूल घोषित






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान की नगरीय निकायों (नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम), पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों और जिला परिषद के उपचुनावों का नया शेड्यूल घोषित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक उपचुनाव के लिए 8 जून को वोटिंग होगी। पंचायती राज संस्थाओं के लिए 20 मई और नगरीय निकायों के उपचुनाव की अधिसूचना 21 मई को जारी की जाएगी। इससे पहले आयोग ने अप्रैल में उपचुनाव के लिए शेड्यूल जारी किया था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बढ़े तनाव को देखते हुए आयोग ने चुनाव स्थगित कर दिए थे।
जिला प्रमुख और प्रधान के लिए भी होंगे चुनाव
शेड्यूल के मुताबिक प्रदेश की 14 नगर निकायों (नगर पालिका और नगर परिषद) के 12 वार्डों, 1 नगर पालिका अध्यक्ष और 1 उपाध्यक्ष पद पर उपचुनाव होगा। इसी तरह पंचायती राज संस्थाओं में एक जिला प्रमुख, 2 प्रधान, एक उप प्रधान, 7 जिला परिषद सदस्यों, 18 पंचायत समिति सदस्यों, 17 सरपंच, 15 उपसरपंच और 169 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच के लिए उपचुनाव होगा।
इन जगह पर होंगे पंचायतों के चुनाव
जिला प्रमुख (गंगानगर), जिला परिषद सदस्य (गंगानगर वार्ड 16, सिरोही वार्ड 18, राजसमंद वार्ड 1, प्रतापगढ़ वार्ड 13, झालावाड़ वार्ड 5, डूंगरपुर वार्ड 9, 12, धौलपुर वार्ड 9, अलवर वार्ड 29), प्रधान (पंचायत समिति कल्याणपुर (बाड़मेर), सपोटरा (करौली) और उपप्रधान (पंचायत समिति घाटोल (बांसवाड़ा) में चुनाव होंगे।
जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच और सरपंच के चुनाव के लिए नामांकन 20 मई से भरे जाएंगे और वोटिंग 8 जून को होगी। उपसरपंच के लिए वोटिंग की प्रक्रिया 9 जून को करवाई जाएगी। जिला प्रमुख और प्रधान के लिए वोटिंग 10 जून को होगी। उपप्रधान के लिए वोटिंग 11 जून को होगी। अध्यक्ष के लिए 10 जून को अधिसूचना जारी होगी। 16 जून को वोटिंग होगी। उपाध्यक्ष के लिए 17 जून को वोटिंग होगी।


