Gold Silver

प्रदेश के 14 नगर निकायों और पंचायतों में उपचुनाव, निर्वाचन आयोग ने जारी किया शेड्यूल

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में 31 जनवरी तक प्रदेश की विभिन्न नगरीय निकायों (नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका), जिला परिषद, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों में खाली हुई जनप्रतिनिधियों की सीटों पर 26 मई से 29 मई के बीच उपचुनाव के लिए वोटिंग करवाई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन चुनावों का शेड्यूल जारी किया है। इसकी अधिसूचना 9 और 12 मई को जारी की जाएगी।

आयोग से जारी शेड्यूल के मुताबिक प्रदेश की 14 नगर निकायों, एक जिला प्रमुख, 2 प्रधान, एक उप प्रधान, 9 जिला परिषद सदस्यों, 18 पंचायत समिति सदस्यों, 18 सरपंच, 15 उपसरपंच और 169 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच के लिए चुनाव करवाए जाएंगे।

इन जगह होंगे पंचायतों के चुनाव

जिला प्रमुख (गंगानगर), जिला परिषद सदस्य (गंगानगर वार्ड 16, सिरोही वार्ड 18, राजसमंद वार्ड 1, प्रतापगढ़ वार्ड 13, झालावाड़ वार्ड 5, डूंगरपुर वार्ड 9, 12, धौलपुर वार्ड 9, अलवर वार्ड 29), प्रधान (पंचायत समिति कल्याणपुर (बाड़मेर), सपोटरा (करौली)) और उपप्रधान (पंचायत समिति घाटोल (बांसवाड़ा)) में चुनाव होंगे

पंचायतों के चुनाव का शेड्यूल

शेड्यूल के लिए जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच और सरपंच के चुनाव के लिए नामांकन 9 मई से भरे जाएंगे और वोटिंग 26 मई को होगी। उपसरपंच के लिए वोटिंग की प्रक्रिया 27 मई को करवाई जाएगी। जिला प्रमुख, प्रधान के लिए वोटिंग 28 मई और उप प्रधान के लिए 29 मई को करवाई जाएगी।

Join Whatsapp 26