
दुकान के ताले तोडक़र गल्ले से हजारों रुपये किये पार






बीकानेर। शहर में वाहन चोर व घरों में चोरी करने वाले चोर पुरी तरह से सक्रिय हो रखे है आये दिन लोगों के घरों के आगे से वाहन पार हो रहे है उनके सीसीटीवी तक पुलिस को उपलब्ध करवाने के बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से दूर है। इसी क्रम में चोरों ने शहर के व्यस्तम इलाके कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित युनिक बुक हाउस में चोरी की वारदात हुई है। जहां चोरों ने दुकान में रखे गल्ले तोडक़र बिक्री के पैसे चोरी कर ले गए। इस संबंध में आदित्य गोयल ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिताजी की दुकान युनिक बुक हाउस कोयला गली में है। रात को लगभग नौ बजे दुकान बंद करके घर गया था। सुबह लगभग ग्यारह बजे दुकान आया तो दुकान के दो गल्ले टूटे हुए पाए। जिसमें दुकान की बिक्री के पैसे रखे थे, जिनको अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


