Gold Silver

शाम 4 बजे तक अभिभावक दे सुझाव,परीक्षा हो या नहीं

बीकानेर। प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्थगित और शेष रही परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी ने अभिभावकों,छात्रों से सुझाव मांगे है। इस बारे में शुक्रवार को 4 बजे तक [email protected] पर अभिभावक,छात्र,शिक्षक व अन्य लोग अपने सुझाव भेज सकते है। इन सुझावों पर कमेटी विचार कर सरकार को भेजेगी। गौरतलब रहे कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर कोरोना संक्रमण को विश्व महामारी घोषित करने के बाद देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है। जिसके चलते विश्वविद्यालयों द्वारा शिक्षण कार्य व परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। ऐसे में विद्यार्थियों का अगला शैक्षणिक सत्र प्रभावित होने की पूरी संभावना है। इसको देखते हुए कॉलेज उच्च शिक्षा ने परीक्षा करवाने या न करवाने को लेकर पांच सदस्यों की एक कमेटी बनाकर सुझाव मांगे है। जो यह तय करेगें कि विवि के शेष रही या जो परीक्षाएं शुरू ही नहीं हुई। वो संचालित करवाई जाएं या नहीं। समिति सदस्य अपने संयोजक के साथ दूरभाष,वाट्सएप व विडियो कॉलिंग आदि संशाधनों के माध्यम से विचार विमर्श कर अपनी रिपोर्ट तीन दिन में राज्य सरकार को प्रस्तुत करेंगे।
ये है समिति में शामिल
उच्च शासन सचिव श्रुति शर्मा की ओर निकाले गये आदेशों में राजस्थान विवि के कुलपति प्रो आर के कोठारी को संयोजक बनाया गया है। वहीं जयनारायण विवि जोधपुर के कुलपति प्रो पी सी त्रिवेद्वी,मोहनलाल सुखाडिया विवि उदयपुर के कुलपति प्रो एन एस राठौड़,आयुक्त कॉलेज शिक्षा प्रदीप कुमार बोरड,व उच्च शिक्षा के संयुक्त सचिव मो नईम को इसका सदस्य बनाया गया है।

Join Whatsapp 26