मात्र 5,400 रुपये में सरकार से खरीदें सोना

मात्र 5,400 रुपये में सरकार से खरीदें सोना

नई दिल्ली। अगर आप सोने में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह मौका आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस साल के आखिरी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है। आम लोगों के लिए इसका सब्सक्रिप्शन 23 दिसंबर तक के लिए खुला रहेगा, जबकि इसके जारी होने की तिथि 27 दिसंबर रहेगी। इसे आरबीआई द्वारा जारी किया जाता है।
आरबीआई की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 सीरीज 19-23 दिसंबर, 2022 के बीच सब्सक्रि
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का इशू प्राइस 999 शुद्ध सोने की कीमत के आधार पर तय होता। इस बार इसका इशू प्राइस 5409 रुपये प्रतिग्राम रखा गया है। सब्सक्रिप्शन खुलने से तीन दिन पहले इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की ओर से जारी की गई औसत सोने की कीमत को मानक मान इशू प्राइस तय किया जाता है।
कौन -कौन खरीद सकता है?
सरकार की ओर से जारी नए सर्कुलर के अनुसार, कोई भी व्यक्ति, एचयूएफ, ट्रस्ट, यूनिवर्सिटी और चैरिटेबल संस्था सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद सकती है। किसी भी व्यक्ति या संस्था को कम से कम 1 ग्राम या उसके गुणज में सोना खरीदना होगा। एक व्यक्ति एवं एचयूएफ अधिकतम 4 किलो गोल्ड और ट्रस्ट एवं संस्थाएं अधिकतम 20 किलो गोल्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |