बीकानेर: सजावट पर खर्च, लेकिन टूटी सड़कें, उड़ती धूल बढ़ा रही परेशानी

बीकानेर: सजावट पर खर्च, लेकिन टूटी सड़कें, उड़ती धूल बढ़ा रही परेशानी

बीकानेर: सजावट पर खर्च, लेकिन टूटी सड़कें, उड़ती धूल बढ़ा रही परेशानी

बीकानेर। तमाम सार्वजनिक पार्क, सड़कों के पोल और चौराहों को लोन लेकर सजाने के आदेश दिए गए हैं। इधर आमजन टूटी सड़कों पर गिरते पड़ते आवागमन करने को विवश हैं। टूटी सड़कों पर मिट्टी डालने के कारण शहर की सड़कों पर दीपावली से पूर्व की रातों में इतनी धूल उड़ रही है कि बीकानेर का आसमान बीते कई दिनों से धूल धूसरित हो रहा है।

मानों शहर के कई इलाकों में आंधी सी चल रही हो। लोग मास्क लगा कर चलने को मजबूर हैं। लोंगों का सांस लेना कठिन हो रहा है। अस्पताल में श्वास रोगियों की संख्या दोगुनी हो चुकी है। दूसरी ओर शासन का आदेश है सड़कों को सजाओ चाहे लोन लेना पड़े। ये नजारा भीमसेन सर्किल का है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |