नकबजनी और वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

नकबजनी और वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के गंगाशहर व मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकबजन और वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने सदर, बीछवाल, गंगाशहर, नाल, कोलायत, रणजीतपुरा, बज्जू, जामसर, देशनोक, छत्तरगढ़, नागौर, जैसलमेर तथा रेलवे एरिया बीकानेर में करीब 50 पशु चोरी, नकबजनी की वारदात व चार वाहन चोरी की वारदात को करना स्वीकार किया है। इन चोरियों में शामिल बजरंग धोरा निवासी 21 वर्षीय महेन्द्र ओड व बाबूलाल फाटक के पास रहने वाले भवानी सिंह राजपूत को पकड़ा है। इसमें महेन्द्र ओड पूर्व में करीब दस वारदातों का मास्टर माइंड है और इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में मामले भी दर्ज है। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी सुरेश कुमार, गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार, नोखा थानाधिकारी आलोक सिंह, गंगाशहर थाने के हैड कांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल महेन्द्र, रघुवीर, मुक्ताप्रसाद थाने के कांस्टेबल छगनलाल, संजय व डीआर जसवंत शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |