विदेश में बैठे गैंगस्टरों के निशाने पर जिले के व्यवसायी, लॉरेंस के गुर्गे दे रहे धमकियां, जानें मामला

विदेश में बैठे गैंगस्टरों के निशाने पर जिले के व्यवसायी, लॉरेंस के गुर्गे दे रहे धमकियां, जानें मामला

विदेश में बैठे गैंगस्टरों के निशाने पर जिले के व्यवसायी, लॉरेंस के गुर्गे दे रहे धमकियां, जानें मामला

खुलासा न्यूज़। बीकानेर सहित पुरे राजस्थान में सट्टा, हवाला, बदमाशी, रंगदारी व फिरौती के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि पुलिस की सख्ती व आपसी दुश्मनी के चलते गैंगस्टर और गैंगवार खत्म हो गए हैं। हालांकि अब बीकानेर जिले में साइबर ठगी, मनी लॉड्रिग, तस्करी एवं वित्तीय धोखाधडी जैसे गम्भीर मामलों लगातार बढ़ते जा रहे हैं। विदेशों में बैठे गैंगस्टर व उनके गुर्गे बीकानेर जिले के कारोबारियों, व्यववसाइयों और संस्था चलाने वालों को रंगदारी के लिए धमका रहे हैं।

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण, हिस्ट्रशीटर राहुल स्वामी उर्फ राहुल रिणाऊ सहित अन्य बदमाशों ने पिछले एक साल में कई व्यवसायियों को रंगदारी की धमकियां दे चुके हैं। एनआईए ने गैंगस्टर रोहित गोदारा पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। राजस्थान पुलिस ऐसे गैंगस्टर्स को विदेश से लाने के कई बार प्रयास कर चुकी लेकिन एक भी गैंगस्टर को विदेश से गिरफ्तार कर नहीं ला सकी।

गैंगस्टर और बदमाशों का फोकस बीकानेर जिले में इसलिए है क्योंकि यहां उनका नेटवर्क और उनके गैंग के गुर्गे बड़ी संख्या में है जो कि उन्हें व्यवसाइयों का सारा खाका, बैकग्राउंड, मोबाइल नंबर, उनके व्यवसायिक स्थलों व उनके जानकारों की सारी जानकारी दे देते हैं। जिससे कि बदमाशों का टारगेट आसान हो जाता है। कुछ दिनों पहले ही रंगदारी नहीं देने पर बीकानेर शहर में एक नेता व व्यवसायी के घर पर सात राउंड फायरिंग करवाई गई थी।

चार दिन पहले ही लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा के खास गुर्गे हिस्ट्रशीटर राहुल स्वामी निवासी रिणाऊ, फतेहपुर ने मांडेला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच के बेटे और व्यवसायी बाबूलाल खूडी व पौते मोहित को फोन कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी है। यही नहीं आरोपी ने बाबूलाल के बेटे मोहित के मोबाइल पर भी मैसेज किए हैं। थाना में मामला दर्ज होने के बाद भी रंगदारी के लिए दोबारा फोन किया गया। करीब डेढ़ साल पहले हिस्ट्रशीटर राहुल पैरोल पर आने के बाद फर्जी पासपोर्ट से विदेश भाग गया था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |