
बाजार खोलने को लेकर शहर के व्यवसायियों.ने रखी ये मांग






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राज्य सरकार की ओर से बाजारों को खोलने के लिये बुधवार रात नहीं गाइडलाइन जारी की। जिसमें शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लगया गया है। इसको लेकर केईएम रोड व्यापार एसोसिएशन की एक बैठक अध्यक्ष प्रेम खंडेलवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मार्केट सुबह 11 बजे की जगह 9 बजे खोलने की बात तय की गई। ताकि आमजन को दो घंटे ज्यादा खरीददारी का समय मिल सके। साथ ही कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए दुकान में कोरोना एडवाजरी की पालना को सुनिश्चित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में जतिन यादव,अबू कपूर,खंजाची मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन भवानी,सचिव नरेन्द्र गहलोत,भैरजी गली मार्केट के अध्यक्ष विक्की चढ्ढा,बीकानेर व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष नरपत सेठिया,प्रवक्ता श्याम तंवर,जैन मार्केट एसोसिएशन विलियम शर्मा,स्टेशन रोड के दौलत प्रेम ज्यानी,रवि पुरोहित,पंचशर्ती मार्केट अध्यक्ष आलोक गुप्ता,संरक्षक राजू मूलचंदानी,नरेन्द्र खत्री,सट्टा बाजार मार्केट से विजय एलानी,लाभूजी कटला से अनंतवीर जैन व महेश खंडेलवाल,गुरूनानक मार्केट से पंकज दुआ,रानीबाजार मार्केट से रमण शर्मा,ललित नंदा,बीकानेर साड़ी एसोसिएशन से सुशील बंसल,राजीव अरोड़ा व पंकज नाहटा आदि उपस्थित थे।


