
गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से व्यापारी को फिरौती की धमकी, मामला दर्ज



गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से व्यापारी को फिरौती की धमकी, मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फिरौती की धमकी का मामला सामने आया है। मामला चुरू जिले के रतनगढ़ से जुड़ा है। यहां व्यापारी हरिराम प्रजापत को फोन कर गैंगस्टर के गुर्गे ने धमकाया। व्यापारी के अनुसार, उसे कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा का करीबी बताते हुए अपना नाम वीरेन्द्र चारण बताया। आरोपी ने कहा कि यदि दो दिन के भीतर रुपये नहीं दिए तो जान-माल का नुकसान उठाना पड़ेगा।
धमकी से घबराए व्यापारी ने रतनगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




