
राज्यसभा चुनावों में बिजनेसमैन सुभाष चंद्रा ने भी नामांकन भर






जयपुर। राज्यसभा चुनावों में बिजनेसमैन सुभाष चंद्रा ने भी नामांकन भर दिया। मंगलवार सुबह BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पहले BJP का ही प्रत्याशी होने की जानकारी दी। हालांकि राजेंद्र राठौड़ ने मीडिया को चंद्रा के BJP समर्थक के तौर पर उम्मीदवार पर मैदान में उतरने की बात कही। सुभाष चंद्रा ने सुबह BJP समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा। विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में सुभाष चंद्रा ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात की है।
इसके अलावा चंद्रा ने बीजेपी के कई विधायकों से भी मुलाकात की है। सुभाष चंद्रा सोमवार देर रात ही जयपुर पहुंच गए थे। जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं से मुलाकात करके आगे की रणनीति बनाई। एयरपोर्ट पर जब सुभाष चंद्रा से राज्यसभा चुनाव का नामांकन भरने के बारे में पूछा गया तो सवाल टाल दिया। कहा- कल बात करेंगे।
सुभाष चंद्रा हरियाणा से निर्दलीय राज्यसभा सांसद हैं, अब उनका टर्म पूरा हो रहा है। हरियाणा में नंबर गेम इस बार पक्ष में नहीं होने के कारण सुभाष चंद्रा ने राजस्थान से BJP से राज्यसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है। मौजूदा संख्या बल के हिसाब से BJP एक सीट पर जीत रही है। दूसरी सीट के लिए उसे 11 वोट चाहिए। BJP ने घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। सुभाष चंद्रा भी मैदान में है, वे कांग्रेस-निर्दलीय विधायकों में तोड़फोड़ करके ही जीत सकते हैं, सीधे तौर पर समीकरण पक्ष में नहीं है।


