Gold Silver

व्यापारी ने लगाई बस के आगे छंलाग, किसान पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ के गांव आडसर में किराने की दुकान करने वाले सत्यनारायण शर्मा ने शनिवार शाम बस के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। सत्यनारायण के 25 वर्षीय पुत्र सरदारशहर निवासी पवन कुमार ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए मालकसर निवासी डालराम स्वामी, आडसर निवासी रामवतार स्वामी, सरदारशहर निवासी दुर्गेश, लक्ष्मीकांत, सहित अन्य पांच छह जनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता सत्यनारायण गांव आडसर में किराने की दुकान करते है व अनेक लोगों के साथ मूंगफली का व्यापार किया था। आरोपी पिता से पैसे मांगते थे जो मेरे पिता ने व्यवस्था होने पर देने की बात कही थी। 20 फरवरी को शाम 5 बजे इन लोगों से परेशान मेरे पिता ने गांव आडसर से 1 किलोमीटर श्रीडूंगरगढ़ की तरफ सड़क पर बस के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। बता देवें मृतक व उसके पुत्र पवन के खिलाफ भानीपुरा पुलिस थाने में 18 जनवरी को मोहनलाल मेघवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमे मृतक के खिलाफ किसान की मूंगफली तुलवा कर ले जाने व 7 ,70,493 रुपए नहीं चुकाने का आरोप लगाया गया था। बस के आगे छलाँग लगाने से घायल हुए व्यापारी को श्रीडूंगरगढ़ लेकर आये और यहां से बीकानेर रैफर कर दिया। जहां देर रात दौराने इलाज उसकी मृत्यु हो गयी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Join Whatsapp 26