
बीकानेर संभाग: व्यापारी ने विधवा महिला से रेप किया, बच्चों को मारने की दी धमकी





बीकानेर संभाग: व्यापारी ने विधवा महिला से रेप किया, बच्चों को मारने की दी धमकी
खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के व्यापारी राजकुमार उर्फ भंडारी ने उसके साथ रेप किया और बाद में जान से मारने की धमकी दी।
महिला के अनुसार, उसके पति की कुछ महीने पहले मृत्यु हो चुकी है। पति ने अपने जीवित रहते आरोपी से करीब 20-25 हजार रुपये उधार लिए थे। पति की मौत के बाद आरोपी रोजाना पैसे मांगने उनके घर आने लगा। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे, तो आरोपी ने उस पर गंदी नजर रखना शुरू कर दिया।
22 अक्टूबर को जब महिला घर पर अकेली थी और बच्चे बाहर खेल रहे थे, तभी आरोपी घर में घुस आया और आंगन से जबरन कमरे में ले जाकर रेप किया। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। जाते वक्त उसने धमकी दी कि वह इसी तरह पैसे वसूल करेगा और अगर महिला ने पुलिस से शिकायत की तो उसके बच्चों को जान से मार देगा।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच की जिम्मेदारी एसआई सुभाषचंद्र को सौंपी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.




