Gold Silver

बीकानेर से गाँव जा रहे व्यवसायी की मौत

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर से गाँव जा रहे एक व्यवसायी की मौत हो गई । देशनोक के पास कार व ट्रोले में आमने-सामने की टक्कर हो गई । मृतक यहां हिंयादेसर गांव के रहने वाले बाबूसिंह राजपुरोहित थे, जो बीकानेर में अपने परिचित से मिलने के बाद वापस हिंयादेसर गांव लौट रहे थे लेकिन बीच रास्ते हादसा हो गया।

बाबू सिंह राजपुरोहित कार में थे और बीकानेर में अपने परिचित से मिलने आए थे। वो दोपहर बाद वापस गांव लौट रहे थे लेकिन सामने से आ रहे ट्रोले में उनकी कार जा भिड़ी। राहगीरों ने गंभीर हालत में उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुके थे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रोले को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26