
मंडियों में शुक्रवार को कारोबार सुस्त रहा, गेहूँ 50 रुपए तेज






राजस्थान की मंडियों में शुक्रवार को कारोबार सुस्त रहा। जयपुर की सूरजपोल मंडी में भाव स्थिर रहे। जोधपुर में ग्वार गम गुरुवार के भावों के मुकाबले 2000 रुपए तक नीचे आ गया। ग्वार गम के भाव जोधपुर मंडी में 11250 रुपए क्विंटल तक आ गए। जबकि चना के भाव यहां 450 रुपए तक चढ़े। सीकर में ग्वार 100 रुपए तेज रहा। सरसों 150 रुपए तेज रही। बीकानेर संभाग में चना सरसों 150-150 रुपए नीचे आया, अलवर में सरसों 100 रुपए सस्ती होकर बिकी।
बीकानेर संभाग में जिंसों के भाव मंडी में शुक्रवार को गेहूं 50 रुपए व ग्वार 430 रुपए तेज रहा। जौ 25 रुपए, चना व सरसों 150-150 रुपए सस्ता रहा।
खाद्य जिंसभाव (रु./ क्विंटल)गेहूं2000 – 2425जौ2550-2911चना4250-4527ग्वार5130-5440सरसों6150-6581मूंग6250 – 6885


