बाजार बंद, नेटबंदी और बारिश के चलते मंडियों में कारोबार रहा सुस्त

बाजार बंद, नेटबंदी और बारिश के चलते मंडियों में कारोबार रहा सुस्त

प्रदेश में शनिवार को कई शहरों में नेटबंदी रही। बाजार बंद, नेटबंदी और बारिश के चलते मंडियों में कारोबार शनिवार को भी सुस्त रहा। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं होने से कई मंडियों में कामकाज प्रभावित हुआ। कई मंडियों में भाव स्थिर रहे।नागौर मंडी में शनिवार को शनिवार को प्रति क्विंटल जीरा 21 हजार 901 रुपए तक बिका। वहीं इसबगोल 14 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी।

बीकानेर संभाग की  मंडियों मेंशनिवार को मंडी भाव स्थिर रहे।  श्रीगंगानगर में आधा दिन बाजार बंद के कारण एक बजे तक मंडी बंद रही। उसके बाद कोई कृषि जिंस नहीं आई।

 

खाद्य जिंस भाव (रु./ क्विंटल)
गेहूं 1930 – 2052
जौ 2725-3019
चना 4100-4470
ग्वार 4350-4950
सरसों 5900-6499
मूंग 6250 – 6885
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |