वेल्थोनिक कैपिटल में बिजऩेस पॉर्टनर्स मीटिंग का आयोजऩ

वेल्थोनिक कैपिटल में बिजऩेस पॉर्टनर्स मीटिंग का आयोजऩ

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान की तेज़ी से बढ़ती हुई फाइनेंसियल सर्विसेज प्रदाता कंपनी वेल्थोनिक कैपीटल ने अपनी इस वर्ष की पहली बिजऩेस पार्टनर्स मीटिंग का आयोजन अपने जेएनवी कॉलोनी स्तिथ मुख्य कार्यालय में किया। जिसमें पच्चीस से ज्यादा एचनआई पार्टनर्स ने भाग लिया। इस सत्र में सफल रहने वाले पार्टनर्स को पुरुस्कृत करने के साथ साथ उन्हें मोटीवेट रखने के लिए ट्रेनिंग एवम् स्किल डेवलपमेंट का भी आयोजन हुआ। कंपनी के सेल्स हेड दीपक व्यास ने बताया कि 350 से अधिक बिजऩेस पार्टनर्स के परिवार में से हमने पच्चीस चुनिंदा सदस्यों को कार्यक्रम में सम्मिलित किया और कार्यक्रम में टीम को श्रेठ स्तर पर नवीन इन्वेस्टमेंट टूल्स के प्रति प्रशिक्षित करने की जानकारी दी गई। कंपनी के सीईओ और फाउंडर पीयूष शंगारी ने बताया की कंपनी का उद्देश्य अपने सभी पार्टनर्स को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करने के साथ साथ उनकी इनकम में इज़ाफ़ा करना भी है और कंपनी के सभी डिपार्टमेण्ट अपनी इस प्रतिबद्धता को लेकर लगातार इस तरह के शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में कंपनी के भुवनेश शर्मा ने सभी आमंत्रित पार्टनर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |