
जून से व्यापार को चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करने की जरूरत






बीकानेर के व्यापारियों की सीएम से अपील
खुलासा न्यूज,बीकानेर। पिछले करीब डेढ़ महीने से जारी जन सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार पर रोक से छोटे व्यापारियों की बढ़ती मुश्किलों के मद्देनजर प्रदेश को चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करने की जरूरत है। यह देखते हुए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक जून से प्रदेश को अनलॉक की शुरुआत करने का आग्रह किया है। पिछले डेढ़ महीने से कारोबार बंद होने के कारण प्रदेश लाखों छोटे व्यापारियों की आर्थिक समस्याएं बढ़ गई है। सरकार ने व्यापारिक गतिविधियों को खोलने के संबंध में जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया तो कई छोटे व्यापारियों की आर्थिक तौर पर कमर टूट जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना की रोकथाम के साथ व्यापार को भी जीवित रखना जरूरी है। व्यापारी लॉकडाउन से मानसिक तौर पर बीमार हो रहे हैं। यह देखते हुए व्यापारियों के हित में कदम उठाने की जरूरत है। राठी ने सुझाव दिया है कि सरकार सभी क्षेत्रों को एक साथ नहीं खोलकर सेक्टर वाइज व्यापार को अनलॉक कर सकती है। बीकानेर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव विजय रांका का कहना है कूलर एसी फ्रिज का गर्मी के सीजन मेंं 50 फीसदी तक बिजनस है, इसमें आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है और पूरा व्यापारी वर्ग जो है बुरी तरह से प्रभावित होगा इसलिए जल्दी-जल्दी इलेक्ट्रोनिक्स ट्रेड को खोल दिया जाए सरकार जो भी आम आदमी की सुरक्षा कोई व्यापारी की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी करेगी उसका कड़ाई से पालन करने में एसोसिएशन भी कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के साथ रहेगी। बीकानेर होटल व्यवासायी एसोसिएशन के अध्यक्ष अयूब सोढ़ा का कहना है पिछले डेढ़ वर्ष ने व्यापार की कमर तोड़ दी है। ऐसे में अगर होटल व्यवसाय को नहीं अनलॉक किया गया। तो होटल व्यवसायी सड़कों पर आ जाएंगे। मोहता चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि ना तो केंद्र सरकार ना ही राज्य सरकार की ओर से किसी भी तरह की कोई सुविधा मध्यवर्गीय व्यापारियों को नहीं मिल रही है। महीने का बिजली बिल और किराए की दुकानों का किराया भरना अब मुश्किल हो गया है। लखाणी ने किराया माफ कर ब्याज में कटौती की गुहार लगाई है। कपड़ा व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि अभी सावों का सीजन बाकी है। इसके मद्देनजर कपड़ा व्यापारियों को भी पहले चरण में प्रतिष्ठान खोलने की छूट देने की जरूरत हैं। पिछले डेढ़ महीने के लॉकडाउन से कपड़ा व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। कपड़ा व्यापारियों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई हैं। टूरिज्म इण्डस्ट्री और एंटरटेनमेंट को भी बड़ा नुकसान हुआ है सरकार को सभी बिजनेस के साथ इस बिजनेस के लिए केन्द्र सरकार से राहत पैकेज की डिमांड करनी चाहिए।
सोशल डिस्टेंस की होगी पालना, बिना मास्क के नहीं मिलेगा सामान
जुगल राठी ने सरकार को भरोसा दिलवााया है कि व्यापारियों को व्यापार करने की अनुमति मिले तो वह सरकार की पूरी मदद करेंगे। व्यापारी इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि सोशल डिस्टेंसिंग बराबर हो और बिना मास्क के कोई भी दुकान या शोरुम पर नहीं आए। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे किसी तरह का सामान नहीं दिया जाए। व्यापारी उन्हें मास्क देंगे और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी करेंगे। इसके लिए व्यापार मंडल की तरफ से मॉनिटिरिंग भी की जाएगी।


