Gold Silver

30 अप्रैल तक बसों को संचालन नही होगा

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना की दूसरी लहर ने भी रोडवेज की बसों के चक्‍के जाम कर दिये हैं। रोडवेज के बीकानेर डिपो ने वोल्‍वो सहित लगभग चार दर्जन अनुबंधित बसों का संचालन रोक दिया है। इससे लंबी दूरी वाले यात्रियों की परेशानी बढ गई है। रोडवेज ने बीकानेर से जयपुर जाने वाली एकमात्र बस का संचालन भी 30 अप्रैल तक रोके जाने का निर्णय लिया है। इसका कारण कोरोना काल में यात्री नहीं मिलना बताया गया है। बीकानेर आगार की मुख्‍य प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने बताया कि जयपुर मुख्‍यालय की ओर से संचालित वोल्‍वो बस को 30 अप्रैल तक रोक दिया गया है। बताया गया कि जयपुर से दिल्‍ली और देहरादून की वोल्‍वों बसे भी बंद कर दी गई है।

Join Whatsapp 26