रानीबाजार ओवरब्रिज के आगे अब बसें नहीं रुकेंगी, यह बना नया बस अड्डा - Khulasa Online रानीबाजार ओवरब्रिज के आगे अब बसें नहीं रुकेंगी, यह बना नया बस अड्डा - Khulasa Online

रानीबाजार ओवरब्रिज के आगे अब बसें नहीं रुकेंगी, यह बना नया बस अड्डा

बीकानेर । रानीबाजार ओवरब्रिज के पास अब सवार बसें नहीं रुकेंगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज रोड पर आई हॉस्पिटल के आगे बस-बे बना दिया गया है। मेडिकल कॉलेज रोड पर रानीबाजार पुल के पास सवारी बसें रुकने से वहां ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती और जाम लग जाता था। इसे दूर करने के लिए प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज रोड पर आई हॉस्पिटल के आगे बस-बे बना दिया है।
अब मेडिकल कॉलेज चौराहे से होते हुए रानीबाजार की ओर जाने वाली बसें सवार लेने के लिए इस बस-बे पर ही रुकेंगी और पुल पर जाम से छुटकारा मिल जाएगा। प्रशासन ने पुल के सामने पीबीएम अस्पताल की दीवार तोडक़र सडक़ को चौड़ा किया है जिससे आमजन को आवागमन में सुविधा हो।
लेकिन, बसों के पुल के पास ठहराव से इसका फायदा नहीं हो रहा था। इसे देखते हुए बसों को आई हॉस्पिटल के आगे से सवारी लेने के लिए पाबंद किया गया है। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने टीआई रमेश सर्वटा को इसकी पालना करवाने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26