
कल से शुरू होगी मोक्ष कलश यात्रा की बसें,ऑनलाइन होंगे पंजीकरण





जयपुर। राजस्थान से हरिद्वार और हरिद्वार से राजस्थान के लिए मोक्ष कलश यात्रा की स्पेशल बसों का संचालन सोमवार से प्रारम्भ हो जाएगा। इसके लिए आरएसआरटीसी की साइट पर पंजीयन प्रारम्भ कर दिया गया है। रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने इस हेतु आदेश निकालते हुए सभी जोनल मैनेजर व मुख्य प्रबन्धकों को सूचना दी है व बसों के संचालन को सुनिश्चित करने को कहा है। यह यात्रा राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क करवाई जा रही है और इससे संभावित भीड़ को देखते हुए बुकिंग केवल ऑनलाइन ही की जाएगी। यात्रियों के पंजीयन के समय समस्त सूचना पोर्टल पर दी जाएगी। इस यात्रा में एक अस्थि कलश के साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही यात्रा करेंगे। यात्री अपने भोजन, घाट पर पूजा सामग्री आदि की व्यवस्था स्वयं करेंगे। पंजिकृत होने की सूचना दिए गए मोबाइल नम्बर पर दी जाएगी। पंजीयन के समय यात्रियों को मृतक का नाम, यात्रियों के नाम, अपने आधार/जनाधार कार्ड, मोबाईल नम्बर की जानकारी आवश्यक रूप से देनी होगी। एक बस में 30 सवारी ही जाएगी। पंजीकृत यात्री ही सफर कर सकेंगे और पहचान पत्र पास रखना अनिवार्य होगा। यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी होगा और पान, गुटका, बीड़ी एवं सिगरेट का उपयोग नहीं कर सकेगें तथा कहीं भी थूकने पर मनाही रहेगी।


