नारायण गुरू महाराज के मेले के लिए श्रध्दालुओं से भरी बसें रवाना

नारायण गुरू महाराज के मेले के लिए श्रध्दालुओं से भरी बसें रवाना

बीकानेर। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के गुरू गायत्री उपासक महान संत श्री नारायण गुरू महाराज कि 65 वीं बरसी पर दो दिवसीय मेले को लेकर बीकानेर,लूणकरणसर,नोखा,पांचू से बसे रवाना लाखूसर से समाजसेवी जैना महाराज के नेतृत्व में बंगलानगर,जवाहर नगर, करमीसर चौराहा से भक्तों को लेकर रवाना हुईं। बस को हरी झंडी युवा समाजसेवी प्रहलाद जोशी,विप्र फाउंडेशन युवा मंच अध्यक्ष रविन्द्र जाजडा़,कोलासर जैना महाराज लाखूसर,सरपंच प्रतिनिधि पवन जोशी, तुलसीराम पाईवाल,सुशील उपाध्याय ने दिखाई। इस दौरान युवा समाजसेवी प्रहलाद जोशी पनपालसर ने बताया कि गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के दो दिवसीय मेले में बीकानेर,गंगाशहर,भीनासर,पनपालसर, देशनोक, कोलासर,मेघासर,लूणकरणसर, नोखा सहित जोधपुर जिले के साथ सम्पूर्ण भारतवर्ष के गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बंधु के साथ श्रध्दालु गुरू महाराज की समाधि पर धोक लगाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |