
एनएच-11 पर बस-ट्रेलर की भिड़ंत, 10 घायल यात्रियों को अस्पताल में कराया भर्ती





एनएच-11 पर बस-ट्रेलर की भिड़ंत, 10 घायल यात्रियों को अस्पताल में कराया भर्ती
चूरू। चूरू के रतनगढ़ में गुरुवार शाम NH-11 जयपुर रोड पर एक निजी बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 10 यात्री घायल हो गए।
घायलों को तुरंत निजी वाहनों से सरकारी जालान अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया।
घायलों के अनुसार, निजी बस सरदारशहर से सालासर की ओर जा रही थी और सालासर मेले के कारण यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। वहीं, ट्रेलर जयपुर से बीकानेर की तरफ जा रहा था।
हादसे की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका मौके पर पहुंचे और घायलों को जालान अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घायलों में पुष्या (45), सुलतानाराम (55), सरोज (24), ममता (22), आशाराम (55), मोहिनी देवी (50), रामेश्वर (60) और प्रमोद (25) शामिल हैं।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था, लेकिन समय पर बचाव कार्य शुरू होने और घायलों को तत्काल उपचार मिलने से स्थिति नियंत्रण में रही।

