[t4b-ticker]

बीकानेर: घने कोहरे के कारण बस-पिकअप भिड़ंत, टक्कर के बाद पिकअप बस के नीचे फंसी

बीकानेर: घने कोहरे के कारण बस-पिकअप भिड़ंत, टक्कर के बाद पिकअप बस के नीचे फंसी
बज्जू के समीप श्रीकोलायत थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बस और पिकअप वाहन की टक्कर हो गई। बीठनोक-गड़ियाला मार्ग पर हुई इस दुर्घटना में पिकअप वाहन बस के नीचे फंस गया, जिससे उसका चालक एक घंटे तक फंसा रहा। बाद में उसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 8 बजे मेड़ी का मगरा से बीकानेर जा रही करणी बस मोटासर गांव के पास पहुंची थी। इसी दौरान बीठनोक की तरफ से आ रही कीटनाशक से भरी एक पिकअप से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।

घने कोहरे के कारण दोनों वाहन चालक एक-दूसरे को देख नहीं पाए। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह बस के नीचे चला गया, जिससे चालक बाहर नहीं निकल पा रहा था। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी। जेसीबी मशीन की मदद से बस को उठाकर पीछे किया गया, तब जाकर पिकअप के चालक को बाहर निकाला जा सका। गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक को गोविंदसर सरपंच प्रतिनिधि ने चिकित्सालय पहुंचाया। घायल का अस्पताल में उपचार जारी है।

Join Whatsapp