Gold Silver

महाकुंभ से लौट रही बस राजस्थान में पलटी, 30 यात्री घायल

महाकुंभ से लौट रही बस राजस्थान में पलटी, 30 यात्री घायल

पाली। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर राजस्थान के पाली के कोसेलाव गांव आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस देसूरी-चारभुजा नाल मार्ग में पंजाब मोड़ पर रात करीब 12 बजे पलट गई। इस हादसे में करीब 30 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। इसमें 3 गंभीर घायल हैं। बस में एक ही गांव के 46 लोग सवार थे। हादसा ब्रेक फेल होने के चलते हुआ। जानकारी के अनुसार बस में सवार यात्री दर्शन के लिए प्रयागराज महाकुंभ गए थे, जो मंगलवार रात को तखतगढ़ स्थित अपने गांव कोसेलाव लौट रहे थे। इसी दौरान देसूरी नाल घाट सेक्शन के पंजाब मोड़ के पास बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे बस पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही चारभुजा पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को निकालकर चारभुजा अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है।

Join Whatsapp 26