
प्राइवेट बस ऑपरेटरों की हड़ताल स्थगित, तीन दौर की वार्ता के बाद कुछ बिंदुओं पर बनी सहमति






प्राइवेट बस ऑपरेटरों की हड़ताल स्थगित, तीन दौर की वार्ता के बाद कुछ बिंदुओं पर बनी सहमति
राजस्थान में सोमवार रात 12 बजे से होने वाली प्राइवेट बस ऑपरेटरों की हड़ताल स्थगित हो गई है। परिवहन आयुक्त और शासन सचिव से हुई तीन दौर की वार्ता में 15 मांगों पर सहमति बनने के बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला किया। ऑपरेटरों के इस निर्णय से लाखों यात्रियों को होने वाली परेशानी भी टल गई। दरअसल बसों पर लगने वाला टैक्स आधा करने, परमिट अवधि बढ़ाने, ग्रामीण रूट्स पर टैक्स फ्री करने समेत कई मांगों को लेकर ये ऑपरेटर पिछले कुछ दिनों से सरकार और प्रशासन को ज्ञापन दे रहे थे। मांगे नहीं मानने पर ऑपरेटरों ने आज रात 12 बजे से हड़ताल पर जाने का निर्णय किया था। अगर ये हड़ताल होती तो प्रदेशभर में करीब 30 हजार प्राइवेट बसें जो अलग-अलग रूटों पर संचालित होती है वह रुक जाती है। बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन का कहना था कि अगर बसों का संचालन बंद हाेता है तो इससे प्रदेशभर में 10 लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित होते हैं। सोमवार को ट्रांसपोर्ट की तीन दौर की वार्ता हुई। पहले दौर की वार्ता परिवहन भवन में परिवहन के अधिकारियों संग हुई। इसके बाद दो दौर की वार्ता सचिवालय में परिवहन विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार संग हुई। तीसरे दौर की वार्ता में कुछ बिंदुओं पर सहमति बनने के बाद बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन राजस्थान के पदाधिकारियों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया।


