विभिन्न मांगो को लेकर धरने पर बस ऑपरेटर्स,दी अनिश्चिकालीन धरने की चेतावनी

विभिन्न मांगो को लेकर धरने पर बस ऑपरेटर्स,दी अनिश्चिकालीन धरने की चेतावनी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बस ऑपरेटर्स द्वारा आज बसों के ठहराव को लेकर धरना लगाया और चेतावनी दी है कि अगर मांगे नहीं मानी गयी तो अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस सम्बंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष समुद्र सिंह की अगुवाई में जिला कलेक्टर को ध्यान आकर्षित करवाया है। एसोसिएशन ने आज म्यूजियम सर्किल पर धरना लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अध्यक्ष समुन्द्र ङ्क्षसह ने कहा कि हमारी विभिन्न मांगे है। जिनको लेकर आज एकदिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन किया गया अगर समय रहते प्रशासन द्वारा बस ऑपरेटर्स की मांगो पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो एसोसिएशन द्वारा अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। बता दे कि इस हड़ताल के चलते हजारों की संख्या में यात्री परेशान होते रहे। ऐसे में अगर यह हड़ताल अनिश्चिकाल के लिए होती है तो यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |