गोगागेट सर्किल पर सवारियों को लेकर भिड़े बस संचालक

गोगागेट सर्किल पर सवारियों को लेकर भिड़े बस संचालक

बीकानेर । गोगागेट सर्किल पर सवारियों को लेकर प्राइवेट बस संचालको के दो गुटो में जोरदार भिण्डत हो गई,इससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गंगाशहर और कोटगेट पुलिस ने बीच बचाव का माहौल शंात कराया। हालांकि मौके पर हवाई फायरिंग की खबर भी सामने आई थी,मगर पुलिस ने इससे इंकार किया है। एसएचओ गंगाशहर परमेश्वर सुथार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोगागेट सर्किल से थोड़ा आगे बसों में सवारियों को लेकर दो गुटो के बीच मारपीट हो रही है,पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से किसी ने मामला दर्ज नहीं करवाया है। जानकारी मिली है कि नोखा-बीकानेर रूट पर चले वाली प्राइवेट बसों के संचालकों में पिछले काफी दिनों से टकराहट चल रही है,इसके चलते मंगवलार की शाम दोनों गुटों के लोग भिड़ गये।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |