
बस ने बाइक को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में भाजपा नेता की मौत



बस ने बाइक को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में भाजपा नेता की मौत
पाली। पालड़ी जोड़ मार्ग पर मिनी बस और मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। मृतक भाजपा पोसालिया मंडल में उपाध्यक्ष था। घटना के बाद परिजन और समाज के लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते मोर्चरी के बाहर धरना दिया। पुलिस व प्रशासन की समझाइश के बाद वे रिपोर्ट देने और पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।
जानकारी के अनुसार भाजपा पोसालिया मंडल उपाध्यक्ष, जोयला निवासी सुरेश कुमार मेघवाल (27) किसी काम से शिवगंज आ रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े आठ बजे आर्य कन्या गुरुकुल के पास सामने से आ रही एक निजी ट्रेवल्स की मिनी बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायल सुरेश को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।




