
बस ने डायो को मारी टक्कर, दो गायो की मौत






बीकानेर।बीकानेर में शनिवार को नापासर रोड पर बस ने तीन गायों को टक्कर मार दी। हादसे में दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गई। पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने घायल गाय को अस्पताल पहुंचाया। हाल फिलहाल टक्कर मारने वाली बस का पता नहीं चल पाया है।


