यात्रियों से भरी बस गिरी 300 फीट गहरी खाई में

यात्रियों से भरी बस गिरी 300 फीट गहरी खाई में

खुलासा न्यूज। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में बुधवार (15 नवंबर) को यात्रियों से भरी एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों का आंकड़ा बढऩे की संभावना है। बताया जा रहा है कि बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। इसी दौरान बस सडक़ से फिसलकर खाई में गिर गई। बस में 40 पैसेंजर सवार थे। घटना के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल और डोडा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है।

 

Join Whatsapp 26