
बिजली लाइन की चपेट में आई श्रद्धालुओं से भरी बस, 15 से ज्यादा यात्री झुलसे, तीन की हालत गंभीर






खुलासा न्यूज नेटवर्क। खाटू श्याम जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस 11000 केवी लाइन से छू गई। इससे बस में करंट दौड़ गया और धमाके के साथ आग लग गई। बस में करीब 85 श्रद्धालु मौजूद थे। 15 से ज्यादा सवारियां झुलस गईं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला भरतपुर के पपरेरा इलाके का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे गांव पपरेरा के तीर्थयात्री खाटू श्याम के दर्शन करके एसी बस से लौट रहे थे। गांव भटावाली के करीब बस 11000 केवी के तार से छू गई। इससे बस में करंट दौड़ गया और आग लग गई। करीब 85 यात्री बस में सवार थे, जिनमें से करीब 15 लोग घायल हैं। सभी घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना में बस के टायर जल गए। घायलों को राहगीरों ने अपनी गाडिय़ों से अस्पताल पहुंचाया।

