
बड़ी खबर: बस में करंट दौड़ा, 2 की मौत, हाईटेंशन लाइन को छूने से लगी आग, 10 से ज्यादा लोग झुलसे





बड़ी खबर: बस में करंट दौड़ा, 2 की मौत, हाईटेंशन लाइन को छूने से लगी आग, 10 से ज्यादा लोग झुलसे
खुलासा न्यूज़। जयपुर के मनोहरपुर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में आग लग गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा मजदूर झुलस गए हैं। बस में कई गैस सिलेंडर भी रखे थे, जिनमें भी विस्फोट हुआ है।
जानकारी के अनुसार, बस मजदूरों को टोडी स्थित ईंट भट्टे पर लेकर जा रही थी। रास्ते में बस अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। जैसे ही तार बस से टच हुआ, पूरे वाहन में करंट दौड़ गया और आग लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 5 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को जयपुर के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।




