Gold Silver

बस ने बच्चे को कुचला, पीबीएम में मौत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बस द्वारा बच्चे को कुचल देने के बाद पीबीएम में उसकी मौत हो गई। हादसा देशनोक और पलाना के बीच पुल के पास हुआ। जहां पर एक बस ने नौ साल के बच्चे को कुचल दिया। जिसके घायल बच्चे को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पीयूष पुत्र हिम्मतदान है। बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों का कहना है कि यहां हर रोज हादसे हो रहे है फिर भी पुलिस व प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में अब संभावना यही जताई जा रही है कि गुरुवार को ही शव का पोस्टमार्टम होगा। मृतक पीयूष दान देशनोक अपने ननिहाल आया हुआ था। एनएच 89 आरओबी के पास यात्री बस ने आज सुबह टक्कर मार दी। गंभीर घायल अवस्था मे पीयूष को बीकानेर ट्रोमा सेंटर ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp 26