
रामदेवरा जा रहे 2 श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, मौत, बाइक को घसीटते हुए रेलिंग से टकराई





रामदेवरा जा रहे 2 श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, मौत, बाइक को घसीटते हुए रेलिंग से टकराई
जालोर के सांचौर में तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार 2 लोगों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई और उसमें आग लग गई। हादसे में 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसा नेशनल हाईवे-68 पर सुबह करीब 8.45 बजे रणोदर गांव की सीमा पर हुआ। जानकारी के अनुसार, प्राइवेट बस बाड़मेर के चौहटन से गुजरात के पालनपुर जा रही थी। बस में ज्यादातर मरीज बैठे थे, जो दवाई लेने गुजरात जाते हैं। रणोदर गांव की सीमा पर गुजरात की तरफ से आ रही एक बाइक की बस से भिड़ंत हो गई।
हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की कुचलने मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक बस के नीचे फंस गई। हादसे के बाद बस सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई और उसमें आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति गुजरात से रामदेवरा (जैसलमेर) जा रहे थे।

