किराए को लेकर बस कंडक्टर से मारपीट





महाजन। बीकानेर से रावतसर जाने वाली निजी बस कंडक्टर से मारपीट करने के आरोप में तीन नामजद सहित दस बारह लोगो के खिलाफ स्थानीय थाने में दर्ज हुआ है। थानाधिकारी ईश्वरसिंह ने बताया कि निजी बस चालक रामकुमार बिश्नोई ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को बीकानेर से रावतसर जा रहे थे। बस में सफर कर रहे रानीसर निवासी मुरलीधर,भंवरलाल व हरलाल से किराए को लेकर बोलचाल हो गई। रानीसर के समीप गांव में फोन कर अन्य लोगो को बुला लिया। सभी लोगो ने एकराय होकर बस कंडक्टर के साथ मारपीट की। पुलिस ने तीन नामजद आरोपी सहित दस बारह लोगो पर मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |