
बस कंडक्टर पर महिला यात्री के बैग से गहने चोरी करने का आरोप





बीकानेर। बस कंडक्टर द्वारा महिला यात्री के बैग से गहने चोरी करने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में महिला के पति गजसुखदेसर बिश्नोईयों का बास निवासी रामचन्द्र बिश्नोई ने बस कंडक्टर व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी पत्नी दीपिका 12 फरवरी को गंगानगर चौराहा से बस नंबर आरजे 18 पीए 9039 में चढ़ी थी। सफर के दौरान बस कंडक्टर भंवरलाल द्वारा उसकी पत्नी को बार-बार बैग को दूर ले जाना व अन्य जगह पर रखने का दबाव डालते हुए बैग से सोने का बाजू, कानों के झूमर, एक सोने की अंगुठी चोरी कर लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर भंवरलाल व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |