युवक को बस ने मारी टक्कर युवक की दर्दनाक मौत







नोखा । उपखंड के नोखा गांव बस स्टैंड पर सोमवार की शाम को राह चलते युवक को बस ने टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी अनुसार स्टैंड पर खेत जा कर आये युवक श्रवण पुत्र ईमी चंद भाम्भू जाट (18) नोखा गांव निवासी को तेज व लापरवाही से चलती हुई रोड़वेज की बस ने साइड में चल रहे युवक को टक्कर मार दी जिससे श्रवण गंभीर रूप से घायल हो गया उसे तत्काल नोखा रेफरल अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


