
बस-बोलेरो की टक्कर,वाहन हुए क्षतिग्रस्त






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बस व बोलरो की टक्कर हुई है। जिसमें बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ऊपनी व कल्याणसर के मार्ग पर बस सुजानगढ़ से लिखमीसर जा रही बस की सामने से गांव जाखासर से आ रही बोलेरो से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी सुरक्षित है और बोलेरो चालक को थोड़ी चोटें आई है।


