
तेज बारिश व धुंध के कारण बस व कैपर भिड़े, कुछ यात्रियों को आई चोटे






नोखा। तेज़ बारिश और धुंध के कारण सड़क हादसा
चरकड़ा गांव के पास लोक परिवहन बस ओर केम्पर में टक्कर,
बस ने पीछे से केम्पर को मारी टक्कर,
हादसे में केम्पर सवार कुछ लोगों को चोटें लगी,
मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल रवाना किया,
लोक परिवहन की बस नागौर से नोखा आ रही थी,
आगे चल रही केम्पर को मारी टक्कर,
केम्पर सवार सभी नेशनल हाईवे पर काम करने वाले मजदूर,
ASI गोविंद सिंह घटनास्थल पहुँचे


