
युवक-युवती ने शहर के इस डॉक्टर की कार जलाई, पेट्रोल छिड़का, धमाका होते ही भागे





युवक-युवती ने शहर के इस डॉक्टर की कार जलाई, पेट्रोल छिड़का, धमाका होते ही भागे
डॉक्टर के घर के बाहर खड़ी नेक्सॉन को एक युवक और युवती ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। धमाका हुआ तो कॉलोनी के लोग जाग गए। मिनटों में कार जलकर राख हो गई। डॉक्टर ने CCTV से युवक की पहचान की। आरोप लगाया कि 2 साल पहले उसकी पत्नी की डिलीवरी करवाने आया था। इस दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई। ऐसे में, युवक उनके अस्पताल में 6 महीने पहले पथराव कर चुका है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी धमकी देता है। कहता है- मौत का बदला मौत। मामला श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाना इलाके का है। राणा प्रताप कॉलोनी के निवासी जनता हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अतुल बंसल ने अकरम खान निवासी गुरुनानक बस्ती के खिलाफ जवाहर नगर थानम में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस युवक को गिरफ्तार करने के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

