[t4b-ticker]

शहर के व्यस्तम मार्केट में चोरों की सैधमारी,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के अति व्यस्तम कॉम्पलेक्स गणपति प्लाजा में अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल की दुकान में सैंधमारी करते हुए लाखों रूपये का माल पार कर लिया। जानकारी के अनुसार ए टू जेड नाम की इस दुकान से करीब पचास से साठ हजार की तीन घडिय़ां और पचास हजार नकद चुराकर लिये। संचालक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि गुरूवार शाम को दुकान बंद करके गये। जब सुबह आएं तो चोरों ने दुकान के ताले फन्दर से काटकर दुकान में रखे सामान व चिल्लर चुराकर ले गये। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। इस चोरी को लेकर स्थानीय दुकानदारों में खासा रोष है। गणपति प्लाजा के सभी दुकान संचालकों ने अपनी दुकानें बंद करके  प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। दुकानदारों का कहना है कि आएं दिन इस प्रकार की घटनाओं के बाद भी रात्रिकालीन गश्त महज नाम मात्र की है। जिसके कारण सर्दियों में दुकानदारों की चिंताएं बढ़ जाती है और अत्यधिक चोरियों होती है। फिलहाल दुकान संचालक ने इस संदर्भ में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

https://youtu.be/tsGDK7TmOeE

https://youtu.be/WpE59BRtb8Q

Join Whatsapp