Gold Silver

बीकानेर में चोरों की सेंधमारी अब किसानों पर भारी, बेबस ख़ाकी वर्दी धारी

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जिले में चोरी और लूट की घटनाओं का ग्राफ़ लगातार बढ़ता जा रहा है। चोरों की सेंधमारी अब किसानों पर भारी पड़ रही है । बेबस ख़ाकी वर्दी धारी । ज़िले में दो दिन में नब्बे हजार रुपए दो किसानों से निकल गए, लेकिन पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है।
मंगलवार को लूणकरणसर में एक किसान के बेग को चीरकर चालीस हजार रुपए निकालने के बाद बुधवार को दूसरे दिन पचास हजार रुपए की ठगी हो गई।

बुधवार को किसनासर गांव का चेतराम झोरड़ मंडी से रुपए लेकर आया था। उसके पास करीब पचास हजार रुपए थे। इस बीच वो आईसीआईसीआई बैंक में चला गया। वहां से बाहर निकलकर पांच मीटर दूरी पर ही ठगी हो गई।

यहां सीनियर सैकंडरी स्कूल के पास उसे एक युवक ने रोककर पूछताछ शुरू कर दी। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए छानबीन करने लगा। उसका बैग भी संभाला। किसान ने स्वयं के पास पचास हजार रुपए होने की बात कही तो पचास हजार रुपए बिना सिक्योरिटी ले जाने के लिए डांटने लगा। इसी दौरान ठग का एक और साथी पहुंचा और वो भी डांटने लगा कि रुपए ऐसे खुले क्यों ले जा रहे हो। चोर-उच्चके घूम रहे हैं। उसने एक लिफाफे में रुपए डालकर देने का नाटक किया। किसान लिफाफा लेकर आगे बढ़ गया। कुछ दूरी पर जब उसने लिफाफा देखा तो उसमें कागज के टुकड़े थे। वो पलटकर वापस आया तो वहां कोई नहीं था।

Join Whatsapp 26