
दुकान में सैंधमारी,व्यापारियों में आक्रोश





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचाते हुए एक दुकान में चोरी कर करीब आठ दुकानों में सैंधमारी का प्रयास किया। हालाकि इन दुकानों के अज्ञात चोर ताले ही तोड़ पाएं। जानकारी के अनुसार कोटगेट रेलवे फाटक के पास बने एन के काम्लेक्स में बनी करीब दस दुकानों में अज्ञात चोरों ने सैंधमारी का प्रयास किया। चोर एक दुकान से सामान चोरी कर ले गये और कई दुकानों के ताले तोडऩे का प्रयास भी किया। इस बात की सूचना मिलने पर काम्पलेक्स के दुकानदार मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर रोष जताया। सभी व्यापारी कोटगेट थाने पहुंच गये है और पुलिस के सामने इस बात को लेकर अपना आक्रोश जता रहे है। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि जिस दुकान में चोरी हुई है,उस दुकान से कितने का सामान चोर चूरा लगे गये।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



