
बीकानेर: करणी माता मंदिर में सेंधमारी, चोरों ने उड़ाए चांदी-सोने के छत्र






बीकानेर: करणी माता मंदिर में सेंधमारी, चोरों ने उड़ाए चांदी-सोने के छत्र
खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के कीतासर भाटियान गांव स्थित रोहिडा धाम करणी माता मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर अंदर सेंधमारी की और सोने-चांदी के तीन कीमती छत्र चुरा लिए।
मंदिर के पुजारी गोकुलराम नाई ने पुलिस को बताया कि 2 मई को दोपहर 12 बजे वे मंदिर में पूजा अर्चना कर घर चले गए थे। शाम करीब साढ़े चार बजे जब वे वापस लौटे, तो मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला और मंदिर के अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। छानबीन करने पर पता चला कि मंदिर में रखे चांदी व सोने के तीन छत्र चोरी हो चुके हैं।
मंदिर परिसर से लोहे की दो-तीन एंगल बरामद हुई हैं, जिनका उपयोग ताले तोड़ने के लिए किया गया। इसके अलावा चोरों के पैरों के निशान भी घटनास्थल के आसपास देखे गए हैं, जिससे पुलिस को कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने पुजारी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।


