सुने घर में चोरों ने मचाया आंतक

सुने घर में चोरों ने मचाया आंतक

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र चोरों का अड्डा बना हुआ इस थाना क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आती है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी चोरी का खुलासा नहीं किया है। जबकि पुलिस अपनी गश्त को लेकर बड़े- बड़े दावें करती नजर आती है। फिर भी चोर अपना काम करने में कामयाब हो जाता है। नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाले दिलीप सिंह पुत्र लक्ष्मण राम ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि मै और मेरा परिवार शादी समारोह में घर से बाहर गये हुए थे। तो पिछे से हमारे पडौसी का फोन आया कि आपके घर के मेन गेट के ताले टूट हुए है। मैने खबर सूनते ही घर पहुंचकर देखा कि कमरे में बनी अलमारी टूटी हु़ई थी और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण व नगदी पार मिले। इस पर उसने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ घर में घुसकर चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच रामचन्द्र को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |