इंडियन आर्मी, एसबीआई सहित 8 विभागों में बंपर भर्ती:50 हजार से ज्यादा वैकेंसी

इंडियन आर्मी, एसबीआई सहित 8 विभागों में बंपर भर्ती:50 हजार से ज्यादा वैकेंसी

जयपुर । दीपावली के मौके पर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्र और राज्य सरकार के 8 विभागों में 50 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास लेकर ग्रेजुएट कैंडीडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

इनमें इंडियन आर्मी में 128, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1422, राजस्थान शिक्षा विभाग में 46,500, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 84, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 540, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 2996, इंडियन नेवी में 212 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 322 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इंडियन आर्मी में पंडित, मौलवी और पादरी के 128 पदों पर भर्तियां निकली है। जिसके लिए 25 से 36 साल तक की उम्र के उमीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 6 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है। वहीं आवेदन के बाद योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

  • पंडित- 108
  • गोरखा रेजिमेंट के लिए पंडित (गोरखा)- 5
  • ग्रंथि- 8
  • मौलवी (सुन्नी)- 3
  • लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी (शिया)- 1
  • पादरी- 2
  • लद्दाख स्काउट्स के लिए बोध भिक्षु (महायान)- 1

योग्यता
पंडित के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास शास्त्री, आचार्य या कर्म कांड की डिप्लोमा होनी चाहिए। वहीं, पादरी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को लोकल बिशप से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा, मौलवी सुन्नी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अरबी में अलीम या उर्दू में अदीब-ए-माहिर/उर्दू माहिर होना चाहिए।

आयु सीमा
पंडित, मौलवी और पादरी के 128 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अक्टूबर 2022 को 25 साल से कम और 36 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई

  • इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Career के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन शुरू होने के बाद Join Indian Army JCO RRT 91-92 Dharm Guru Online Form 2022 के लिंक पर जाएं।
  • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। एसबीआई ने राजस्थान समेत देशभर में 1422 पदों पर सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) की भर्ती निकली है। जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 7 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। SBI में 1422 पदों पर निकली गई भर्ती में सबसे अधिक 300 पद असम में है। वहीं राजस्थान में 201 पदों पर भर्ती की जाएगी।

योग्यता

इन पदों के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री ली हो। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कास्ट अकाउंटेंट, आदि किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 30 सितंबर 2022 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

आवेदन शुल्क

एसबीआइ ने सीबीओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। हालांकि, एससी / एसटी / दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है।

ऐसे करें अप्लाई

  • कैंडिडेट सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाए।
  • इसके बाद सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एसबीआई 2022 रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो जाएगी।
  • अब आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • इसके बाद आप मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |