
मक्कड़ इलेक्ट्रोनिक्स में कूलर पर बंपर ऑफर





बीकानेर। गर्मी बढऩे के साथ कूलर की बिक्री में भी तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन कोरोना संकट के चलते आमजन के साथ आर्थिक संकट भी पैदा हो गया है। ऐसे में बीकानेर के नगर निगम के सामने स्थित मक्कड़ इलेक्ट्रोनिक्स द्वारा विक्रम कूलर की खरीद पर एक बम्पर ऑफर दिया जा रहा है। संचालक ने बताया कि मोन्टी मक्कड़ ने बताया कि विक्रम कूलर की खरीद पर प्रतिष्ठान की ओर से आगामी सात दिनों तक 500 रूपये की छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि निगम के सामने स्थित दुकान के अलावा स्टेशन रोड स्थित सरदार जी मशीनों वाले की दुकान पर भी विक्रम कूलर पर यही स्कीम आगामी 7 दिनों तक रहेगी। मक्कड़ ने बताया कि हमारे दोनों प्रतिष्ठान में विभिन्न कंपनियों के एसी,पंखे,फ्रीज,एलईडी,ज्यूसर मिक्सर,सिलाई मशीन,वॉशिंग मशीन,प्रेस सहित इलेक्ट्रोनिक्स के सभी उत्पाद रियायती दरों पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये आप इन नंबरों 9001022797,8112204603,8847395565 पर संपर्क कर सकते है।


