डीएसटी टीम की दबंगई, टोलकर्मी के सिर पर तानी पिस्तौल

डीएसटी टीम की दबंगई, टोलकर्मी के सिर पर तानी पिस्तौल

नागौर। जिले के मेड़ता-जसनगर सडक़ मार्ग स्थित टोल बूथ पर टोलकर्मियों के साथ पुलिस की दबंगई का वीडियो सामने आया है। सादी वर्दी और बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार इन पुलिसकर्मियों ने रिवॉल्वर और हथियारों का रौब दिखाते हुए टोलकर्मियों से जमकर मारपीट की। पुलिसकर्मियों ने जाते-जाते दो कर्मचारियों को शांति भंग में पकडक़र मेड़ता पुलिस को ले जाकर सौंप दिया।
बुधवार रात की यह पूरी घटना टोल बूथ के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जब टोल मैनेजर मेड़ता पुलिस थाने में शिकायत देने पहुंचा तो उसे भी धमकाकर भगा दिया। बताया जा रहा है कि ये सभी डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के पुलिसकर्मी थे। जसनगर में डोडा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई कर नागौर लौट रहे थे।
टोल मैनेजर के आरोप
टोल इंचार्ज सूर्यवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को करीब शाम 7:30 बजे जसनगर से मेड़ता की तरफ जा रही एक बिना नंबर की बोलेरो कैंपर तेज रफ्तार से टोल बूथ पर आई। कैंपर में पुलिस का सायरन बज रहा था। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने गाड़ी की रफ्तार देखकर डिवाइडर हटा दिया और गाड़ी को हाथ देकर रोका। जब गाड़ी रुकी तो कैंपर में सवार लोगों ने अपने आप को पुलिसकर्मी बताया। उनसे आईडी मांगी गई तो गुस्से में वाहन से नीचे उतरे और टोल प्लाजा कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
टोल कर्मचारी के सिर पर तानी पिस्तौल
टोल इंचार्ज सूर्यवीर सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने टोल प्लाजा कर्मचारी के सिर पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद टोल प्लाजा के दो कर्मचारियों को पीटते हुए अपनी गाड़ी में बैठा कर मेड़ता थाना ले गए। वहां दोनों को शांति भंग में बंद कर दिया।
सीआई बोले, शिकायतें मिलने पर दो टोल कर्मचारियों को पकड़ा है
वहीं मामले को लेकर जब मेड़ता ष्टढ्ढ नरपत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है। टोल बूथ के कर्मचारी आए दिन लोगों से दुव्र्यवहार करते हैं। लगातार शिकायतें आती रहती हैं। इसी को लेकर दो कर्मचारियों को पकडक़र शांति भंग में बंद किया गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |